21 June- शाम 5 बजे के मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

  • देशभर में पांच हजार स्‍थानों और विश्‍व के एक सौ अस्‍सी देशों में अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री का लोगों से योग को अपने जीवन का अंग बनाने का आग्रह। श्री मोदी ने कहा – योग ने पूरे विश्‍व को भारत के साथ जोड़ा है।
  • जनता दल यूनाईटेड राष्‍ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्‍मीदवार श्री रामनाथ कोविंद का समर्थन करेगा।
  • सरकार ने बैंकों और डाकघरों से पांच सौ और एक हजार रूपये के पुराने अमान्‍य नोट 20 जुलाई तक भारतीय रिजर्व बैंक मे जमा करने को कहा।
  • उच्‍चतम न्‍यायालय का कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी एस कर्णन को अंतरिम जमानत देने और न्‍यायालय की अवमानना पर सुनाई गई छह महीने की सजा को स्‍थगित करने से इंकार।
  • पश्चिम बंगाल में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के आज दसवें दिन भी बंद के कारण दार्जिलिंग में स्थिति तनावपूर्ण।
  • ऑस्‍ट्रेलियन ओपन सुपर सी‍रीज बैडमिंटन प्रतियोगिता में पी वी सिंधू, साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे।

read more- newsonair

Be the first to comment

Leave a Reply