नगर निगम द्वारा सेनेटाइजर का कार्य कराया गयाकरोना का ग्राफ शहर में कम हो रहा है,ऐसा डॉक्टरों का कहना है वही महापौर प्रमिला पाण्डेय एवं अक्षय त्रिपाठी नगर आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन मे आज दिनांक १९..०५.२०२१ दिन बुधवार को नगर निगम कानपुर के समस्त कन्टेनमेन्ट जोनों में रोस्टर तैयार कराकर जेटिग मशीन/एन्टी स्माॅग गन मशीन के माध्यम से जोनवार निम्नलिखित स्थलो पर सेनेटाइजर का कार्य कराया गया।

नगर निगम द्वारा सेनेटाइजर का कार्य हुआ .
उत्तर प्रदेश ,कानपुर,
करोना का ग्राफ शहर में कम हो रहा है,ऐसा डॉक्टरों का कहना है वही महापौर प्रमिला पाण्डेय एवं अक्षय त्रिपाठी नगर आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन मे आज दिनांक १९..०५.२०२१ दिन बुधवार को नगर निगम कानपुर के समस्त कन्टेनमेन्ट जोनों में रोस्टर तैयार कराकर जेटिग मशीन/एन्टी स्माॅग गन मशीन के माध्यम से जोनवार निम्नलिखित स्थलो पर सेनेटाइजर का कार्य कराया गया। जोनवार एन्टी स्माॅग गन मशीन से कार्य,व्यवसायिक क्षेत्र, केन्टनमेन्ट जोन एवं जोन के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रो, सब्जीमण्डी,फलमण्डी, व्यवसायिक स्थलो,घार्मिक स्थलो,थाना एवं प्रशासनिक कार्यालयों आदि में बडी जेटिग/फाॅग मशीन से युद्वस्तर पर कुल ८४ सेनेटाइजिंग का कार्य कराया गया। साथ ही जोन संख्या-१ से ६ के अन्तर्गत १४६ स्प्रै मशीन के माध्यम से ८,१३० स्थलों पर सेनेटाइजिंग का कार्य कराया गया।
आज दिनांक १९.०५.२०२१ बुधवार को जेटिग मशीन एवं ट्रैकर से जोन वाइस सेनेटाइजेशन कराये जा रहे स्थलो का विवरण जोन सख्या स्थल का विवरण ०१ वार्ड संख्या-० लक्ष्मीपुरवा, एवं वार्ड संख्या-३२ रायपुरवा वार्ड संख्या-७१ सीसामऊ, एवं वार्ड संख्या-९० दाना खोर ०२ वार्ड संख्या-६२ स्वर्ण जयन्ती बिहार, एवं वार्ड संख्या-१२ चकेरी वार्ड संख्या-२९ ओमपुरवा एव वार्ड संख्या-११ सफीपुर
०३ वार्ड संख्या-८४ जूही कला एवं वार्ड संख्या-९२ किदवईनगर दक्षिण, वार्ड संख्या-८७ बिनगंवा ०४ वार्ड संख्या-१० बेनाझाबर एवं भैरवधाट विद्य़ुत शवदाह गृह एवं आस-पास क्षेत्र वार्ड संख्या-१३ पुराना कानपुर एवं वार्ड संख्या-०४ ग्वालटोली ०५ वार्ड संख्या-५३ सरायमीता एवं इण्डस्ट्रियल एरिया वार्ड संख्या-५० पनकी एवं वार्ड संख्या-५७ स्वराज्यनगर पनकी ०६ वार्ड संख्या-१७ नारामऊ एवं वार्ड संख्या-३०
अम्बेदकरनगर काकादेव वार्ड संख्या-५४ विनायकपुर एवं वार्ड संख्या-६० रावतपुर साथ ही जोन संख्या-१ से ६ के अन्तर्गत जेटिग मशीन/एन्टी स्माॅग गन मशीन के माध्यम से ८४ स्थानो पर एवं १४६ स्प्रै मशीन के माध्यम से ८१३० स्थलों पर सेनेटाइजिंग का कार्य कराया गया। साथ ही सफाई अभियान भी चलाया गया जिसमें कि कुल २,५८० सफाई कर्मचारियों को लगाकर नालियो/सडक/गलियो की सफाई कराकर लगभग १६० एम0टी0 कूडा उठान कराकर कूडा अडडो तक पहॅुचाया गया जिसके उपरान्त बडे वाहनों से कूडा अडडो का भी लगभग १३५० एम0डी0 कूडा डम्पिग ग्राउण्ड पनकी भवसिंह पहॅुचाया गया। सफाई के उपरान्त ३१० किलोग्राम ब्लीचिंग पाउण्डर,, मैलाथियान डस्ट ३१० किलोग्राम एवं ११ कुन्तल चूना आदि का छिढकाव भी कराया गया।
@ स्वतन्त्र पत्रकार-संजय मौर्या

Be the first to comment

Leave a Reply