लोकसभा का बजट सेशन ख़त्म हुआ

नयी दिल्ली ,10 फ़रवरी 2024,आज लोकसभा का सेशन ख़त्म हुआ,अब लोकसभा चुनाव 2024 पांच बजे के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपना भाषण दिया.

भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि देश में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म बहुत कम होता है,हमने बहुत कम देखा है कि रिफॉर्म भी हो, परफॉर्म भी हो और हम ट्रांसफॉर्म होते हुए अपने आगे देख पाते हो. 17वीं लोकसभा से आज देश ये अनुभव कर रहा है.

मुझे विश्वास है कि देश 17वीं लोकसभा को जरूर आशीर्वाद देता रहेगा. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर का मोदी द्वारा किया गया कार्यक्रम को सराह,उन्होंने कहा कि, मैं माननीय सांसदों का भी इस बात के लिए आभार व्यक्त करता हूं कि संकट काल में देश की आवश्यकताओं को देखते हुए सांसद निधि छोड़ने का प्रस्ताव जब मैंने माननीय सांसदों के सामने रखा, तो एक पल के विलंब के बिना सभी सांसदों ने इस प्रस्ताव को मान लिया.

  • Budget Session concludes as both Houses of Parliament adjourned sine die
  • PM Modi talks about landmark bills passed and other issues that happened in 17th Lok Sabha.
  • Lok Sabha Speaker, PM Modi and others present their last address of 17th Lok Sabha
  • Opposition walks out of RS; CPI(M) refuses to participate in discussion on Ram temple
  • Both houses hold discussions on Ram Mandir inauguration

@Fourth India News Team

Be the first to comment

Leave a Reply