5 राज्यों के चुनाव का Election commission ने ऐलान किया

ECI’s Press Conference on 26th February 2021 in New Delhi. Chief Election Commissioner Sh. Sunil Arora, Election Commissioners Sh. Sushil Chandra and Sh. Rajiv Kumar announcing t

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव  के ऐलान से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  भड़क गई हैं. ममता ने शुक्रवार को 5 राज्यों के चुनाव का ऐलान के बाद प्रेस कान्फ्रेंस कर चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल उठाए. तमिलनाडु, केरल, असम और पुदुच्चेरी से अलग पश्चिम बंगाल में मतदान प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होगी. बंगाल में आठ चरणों में 33 दिनों की मैराथन चुनाव प्रक्रिया के बाद दो मई को नतीजे घोषित होंगे

ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें संदेह है कि तारीखों का ऐलान बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  और गृह मंत्री अमित शाह  के सुझावों के आधार पर निर्धारित की गई है. ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल को ‘भगवा खेमे की आंखों से’ नहीं देखना चाहिए, उनका इशारा BJP की ओर था.

तृणमूल कांग्रेस  सुप्रीमो ने कहा, ‘मैं चुनाव आयोग का सम्मान करती हैं, लेकिन सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि बंगाल में कई चरणों में चुनाव क्यों होंगे, जबकि अन्य राज्यों में एक चरण में मतदान होगा. यदि चुनाव आयोग लोगों से इंसाफ नहीं करता तो लोग कहां जाएंगे. लेकिन ममता ने दावा किया कि इन सभी चालों के बावजूद वह चुनाव जीतेंगी.