NTT Docomo और नोकिया मिलकर जापान में 5G ट्रायल करने में लगे हैं, अगर ये सफल होता है तो जापान 5G नेटवर्क से लैस दुनिया का पहला देश बन जाएगा।
नोकिया जापानी ऑपरेटर कंपनी NTT Docomo के साथ मिलकर 5G इकोसिस्टम को डेवेलप करनी तैयारी में है। यह इसलिए भी किया जा रहा है ताकि आगामी अगली पीढ़ी के वायरलेस नेटवर्क के साथ कदम से कदम मिलाकर चला जा सके। इस साझेदारी में जो इन दोनों के बीच हुई है में इंटेल के 5G मोबाइल ट्रायल प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया गया है, और इसपर मल्टीपल-वेंडर तकनीकी को भी टेस्ट किया जाएगा और ऐसा 4.5GHz फ्रीक्वेंसी बैंड का इस्तेमाल करके किया जायेगा। इसके अलावा आपको बता दें कि 2017 में नोकिया और Docomo इसका ट्रायल टोक्यो मेट्रोपोलिटन एरिया में करेगी। इस ट्रायल में व्यस्त टूरिस्ट, शॉपिंग और बिज़नेस लोकेशन्स के साथ साथ इन ओपेरटरों द्वारा कुछ पब्लिक इवेंट का भी आयोजन किया जाएगा।
इस बारे में अपनी राय रखते हुए, EVP, CTO, और NTT Docomo के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के सदस्य, Seizo Onoe कहते हैं कि, “यह अपने आप में एक सबसे पहला कदम है जो हमें बता रहा है कि हमारे पास 5G नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर भी है, डिवाइस वेंडर्स का एक एकोसिस्टम हमारे सब्सक्राइबर्स को सबसे बढ़िया, और सबसे उम्दा क्वालिटी देने वाले हैं।”
इस टेस्ट में नोकिया 5G FIRST सलूशन का इस्तेमाल किया गया है, और ऐसा नोकिया एयर स्केल बेस स्टेशन ट्रांस्मिटिंग से किया जा रहा है जो एक 5G रेडियो इंटरफ़ेस इस इस्तेमाल करता है, जो इंटेल 5G प्लेटफार्म पर आधारित है। ये कंपनियां एंड-टू-एंड एप्लीकेशन्स को टेस्ट करेंगी, जो एयर और बेस स्टेशन्स के बीच होगा और ये डिवाइस पर भी किया जाएगा जो 4.5GHz फ्रीक्वेंसी बैंड पर किया जाएगा। नोकिया 5G FISRT सलूशन early-adopters रेडियो स्पेसिफ़िकेशन्स पर आधारित है, जो एक कॉमन इंटरफ़ेस को डिफाइन करता है, जो आपको मल्टीपल वेंडर्स से मिल रहे होंगे, जिससे 5G रेडियो नेटवर्क पर कनेक्ट किया जा सकेगा।
read more- BGR HINDI
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.