75 वर्ष हो गये,बुंदेलखंड की बुनयादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे है-अरुण सिंह चंदेल,

( पंकज कुमार यादव,वरिष्ठ पत्रकार ,फोर्थ इंडिया न्यूज़)

लखनऊ,उत्तर प्रदेश, 15 अगस्त 2021 फोर्थ इंडिया न्यूज़ परिवार की तरफ से आप सभी देशवासियो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये। आजादी, के ७५ वे साल देश में नया उत्साह देखने को मिला ,ख़ास तौर पर यहाँ उत्साह दुगना जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में था ,सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में 75 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया वही कोविड प्रोटोकॉल के चलते भव्यता कम रही।

आज से 75 साल पहले अंग्रेजों ने भारतीयों को गुलाम बनाया और अतयाचार किये, गलत और दबाव में काम करवाते थे ,किसीको अपनी बात रखने का कहने की आज़ादी नहीं थी ,पूरा मुल्क गुलामी की जंजीरो में कैद था। अनेक वीरो ने अंग्रेजों से टक्कर ली और भारत को आजादी दिलवाई।यह दिन देश के उन वीर सपूतो की गौरव गाथा और बलिदान का प्रतीक है जिन्होंने अंग्रेजों के दमन से देश आजाद कराने में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था। मंगल पांडेय,झाँसी की रानी लक्समी बाई ,नाना साहब पेशवा,महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस,सरदार वल्लभभाई पटेलभगत सिंह, डॉ.राजेंद्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद,सुखदेव, गोपाल कृष्ण गोखले, लाला लाजपत राय, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक, चंद्र शेखर आजाद, खुदीराम बोस, समेत अनेक वीरों ने देश के लिए अपना सर्वस्व त्याग दिया था।तब जाकर 15 अगस्त 1947 को भारत देश आजाद हुआ।

यह साल देश आजादी का 75वां साल मना रहे हैं। आज के दिन लाल किले की प्राचीर से लेकर देश की अलग-अलग राज्यों में तिरंगा फहराया जाता है और देशवासी एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।बुंदेलखंड विकास दल राष्ट्रिय अध्यक्ष अरुण सिंह चंदेल ने भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये देशवासियो को दी ,वही यह संकल्प भी दोहराया की अखंड भारत में पृथक बुंदेलखंड राज्य बनाने का समय आ गया है।क्योकि आज़ादी से यह मांग चल रही है। आज 75 वर्ष हो गए है हम बुंदेलखंड की बुनयादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे है।

आज आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर इंदौर(मध्य प्रदेश) के तेजाजी नगर थाना छेत्र के पत्थर मुंडला स्थित नगर निगम द्वारा बनाई गई कावेरी मल्टी में कुछ संगठनों द्वारा राष्ट्र गान आदि गया गया और उसके बाद एक संगठन द्वारा के लोगों द्वारा विवादित नारे लगाए जिससे एक समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा सूनी हुई,.वहीं एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि भड़काऊ नारेबाजी के बाद दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ जिसमें दो युवक घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर तेजाजी नगर थाना पुलिस पहुंची ओर स्थिति को संभाला,समाचार लिखे जाने तक स्थिति शांत है।

आज मज़े की बात यह रही कि मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के लिए गलशहीद पार्क पहुंचे थे.जहा सासंद झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान ही भूल गए.जब झंडा रोहण के बाद राष्ट्रगान भूले सांसद, पहली पंक्ति के बाद सीधा- जय हे जय हे बोल कर किया खत्म। भारतीय तटरक्षक बल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक सौ द्वीपों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया, देशभर में तटरक्षक केंद्रों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,इनमें संवाद कार्यक्रम, वृक्षारोपण अभियान, साइक्लेथॉन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं और मोटर साइकिल रैलियां शामिल हैं .

 

Be the first to comment

Leave a Reply