8 जुलाई – क्या है आज देश के मीडिया में चर्चा , लालू बने मीडिया की हेडलाइंस

PIC -aajtak

लालू यादव की बेटी और आरजेडी एमएलए के बीच हुई है 500 करोड़ का मॉल बनाने की डील, ये है डिटेल…

राजद अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप और उस बारे में सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी के बीच एक डील उजागर हुई है जो लालू यादव की बेटी चंदा यादव और उनकी ही पार्टी के विधायक सैयद अबू दोजाना के बीच हुआ है। दोजाना सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक हैं। इस डील के तहत अबू दोजाना को राजधानी पटना के दानापुर इलाके के सगुना मोड़ पर तीन एकड़ भूखंड पर मॉल बनाना है। इस मॉल को बिहार का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल कहा जा रहा है। सीबीआई भी इस डील के रिकॉर्ड्स को खंगाल रही है।

read more- jansatta

 

CBI छापे के बाद बोले लालू- मिट्टी में मिल जाएंगे मगर मोदी, भाजपा को मिटा देंगे…

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई के छापे और ईडी की कार्रवाई पर प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने टेंडर के बदले में मिली संपत्तियों के आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी ललकारा और कहा कि वो दोनों का घमंड चूर-चूर कर देंगे। हालांकि प्रेस कांफ्रेंस के आखिर में लालू यादव के उप मुख्यमंत्री बेटे तेजस्वी यादव मीडिया के सवालों से उखड़ गए। तेजस्वी यादव ने रिपोर्टर के सवाल पूछने पर भड़कते हुए उन्हें एंटी-नेशनल चैनल से जुड़ा हुआ बता दिया। इस दौरान दोनों ने ही रिपोर्टरों के सवालों का जवाब घुमा-फिराकर दिया।

read more- amarujala

 

CBI रेड पर तेवर तल्ख: फांसी पर लटक जाएंगे लेकिन भाजपा के अहंकार को मिटा देंगे- लालू

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह हमें मिटाना चाहते हैं। लेकिन ऐसे चिल्लर और खटमल का इलाज मैं जनता की दवा से करूंगा। फांसी पर हम लटक जाएंगे, लेकिन इनके अहंकार को जनता की ताकत से मिटाकर रहेंगे।

read more- Hindustan

 

लालू पर CBI की छापेमारी से पहले PMO ने नीतीश कुमार को दी थी जानकारी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय से गुरुवार की देर रात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक फोन गया और उन्हें बताया गया कि कथित लैंड फॉर होटल स्कैंडल में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई उनकी सरकार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के ठिकानों पर छापेमारी करने वाली है.

 

read more- aajtak