9 मई को महाराणा प्रताप जयंती मनाई जाएगी-क्षत्रिय अरुण सिंह चंदेल

लखनऊ उत्तर प्रदेश ,08 मई 2024,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता* “9 मई” मातृभूमि की रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान देकर राजपूत, महाप्रतापी स्वाभिमानी हिंदू ह्रदय सम्राट वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप ने इसी दिन जन्म लिया था , इसी दिन सम्पूर्ण भारत में महोत्सव एवं श्रृद्धांजलि आदि कार्यक्रम कर उनकी जयंती के रुप में याद किया जाता है, समस्त समाज के लिए अति गौरव की बात है।।
*इसी कड़ी में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता के तत्वाधान में सभी प्रदेशो में समस्त ज़िलों में महाराणा प्रताप जयंती मनाई जाएगी , 9 मई के इस पावन अवसर पर सभी जिला अध्यक्ष आपने ज़िलों में महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देकर अपने अपने कार्यालय में जयंती मनायेगे .

लखनऊ जिला कार्यालय द्वारा शाम 6 बजे* महान विभूति के सम्मान स्वरुप दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजली का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया लखनऊ के सभी सम्मानित वरिष्ठ पदाधिकारियों , सभी सम्मानित सदस्यों एवं सभी सनातनियो /क्षात्रियो को आमंत्रित किया गया है, महाराणा प्रताप चौराहा हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन वाली प्रतिमा पर एकत्रित होकर महान विभूति के सम्मान में एक दीपक(कैंडल) एवं पुष्प चढ़ायेगे और श्रृद्धांजलि देंगे ,नमन कर उन्हें याद करेंगे.

प्रार्थनीय निवेदक:-
🙏🙏🙏🙏🙏
*क्षत्रिय श्री अरुण सिंह चंदेल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष (का.)* लखनऊ
📞9415477744
*क्षत्रिय श्री अजय सिंह जी (राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष)* लखनऊ
📞9415781178
*क्षत्रिय श्री संजीव सिंह जी(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)* सोनभद्र
📞8887675175
*क्षत्रिय श्री यू पी सिंह चौहान जी(राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव)* पीलीभीत
📞96342 03100
*क्षत्रिय श्री जितेन्द्र सिंह भदौरिया जी (राष्ट्रीय मुख्य महासचिव)* झाँसी/बाँदा
📞8935034661
*क्षत्रिय मनोज सिंह रघुवंशी जी प्रदेश अध्यक्ष(उप्र)* लखनऊ
📞7007514089/9044253199
*क्षत्रिय दुर्गा प्रसाद सिंह जी (जिला अध्यक्ष लखनऊ)*
📞7007535021.

@पंकज यादव,वरिष्ठ पत्रकार ,फोर्थ इंडिया न्यूज़

Be the first to comment

Leave a Reply