कई राज्यों में बाइक सर्विस शुरू करना चाहता है ऊबर

हैदराबाद- कैब ऐग्रीगेटर ऊबर अपनी विस्तार योजना के तहत ऊबर मोटो सर्विस को अन्य राज्यों में शुरू करने के लिए वहां की राज्य सरकारों से बातचीत कर रही है। कंपनी इस सर्विस के तहत कस्टमर्स को बाइक-टैक्सी की सर्विस देती है। कंपनी ने भारत में ऊबरमोटो सर्विस एक साल पहले शुरू की थी। अभी वह सात शहरों में ऊबर मोटो सर्विस दे रही है। पिछले हफ्ते कंपनी ने नोएडा और गाजियाबाद में भी यह सर्विस लॉन्च की थी।

इसके साथ ही, कंपनी जल्द ही पंजाब के कुछ शहरों में ऊबरमोटो की सर्विस शुरू कर सकती है। वह चंडीगढ़ और मोहाली में भी इस सर्विस को पायलट प्रोग्राम के तहत चला रही है। ऊबर की प्रतिद्वंदी कंपनी ओला ने भी बाइक-टैक्सी सर्विस एक साल पहले शुरू की थी। इस वक्त वह मोहाली, लुधियाना, अमृतसर और हैदराबाद समेत 11 शहरों में यह सर्विस दे रही है। ऊबर के जनरल मैनेजर (नॉर्थ इंडिया) प्रभजीत सिंह ने कहा, ‘हम कई राज्यों सरकारों से ऊबर मोटो सर्विस शुरू करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस साल के अंत में हम कई शहरों में इस सर्विस को शुरू कर पाएंगे।’

हालांकि कुछ शहरों की अथॉरिटीज ने ओला और ऊबर की इस सर्विस पर प्रतिबंध लगा दिया था। दोनों कंपनियों ने बेंगलुरु में पिछले साल मार्च महीने में एक ही दिन अपनी बाइक-टैक्सी सर्विस की शुरुआत की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने कंपनी की बाइक सीज करना शुरू कर दी थी। उनका कहना था कि बाइक-टैक्सी सर्विस के लिए कंपनियों को परमिट नहीं मिला है।

केंद्र सरकार द्वारा दिसंबर में जारी ट्रांसपोर्ट गाइडलाइंस को संसद में मंजूरी मिलने के बाद बाइक-टैक्सी सर्विस को बड़ा प्रोत्साहन मिला है। इनमें कहा गया है कि राज्य सरकारें ट्रांसपोर्ट रेग्युलेशंज खुद तय कर सकती हैं। ऊबरमोटो सर्विस अभी हैदराबाद, जयपुर, गुड़गांव, फरीदाबाद, अहमदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में मिल रही है। नई सर्विस के लॉन्च के बाद से अभी तक कंपनी ने 20 लाख ट्रिप पूरी की हैं।

 

read more- NBT