लखनऊ में शुक्रवार को बदलेगी यातायात व्यवस्था, देखें रूट

शुक्रवार को लखनऊ में चेहल्लुम का जुलुस निकला जायेगा जिसके मद्देनजर यातायात (traffic) व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। यह बदलाव शुक्रवार की सुभ 11 बजे से लागू किया जायेगा। जुलूस की समाप्ति तक वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा। यह जानकारी बुधवार को एएसपी ट्रैफिक रवि शंकर निम ने दी है।

एएसपी ट्रैफिक रवि शंकर निम के मुताबिक जुलूस के दौरान अगर वैकल्पिक मार्ग पर यातायात का दबाव अधिक है और ऐसी स्थित में कोई एंबुलेंस जाम में फंसी है तो इसकी सूचना तत्काल 0522-2483800 फोन नंबर पर दें। एंबुलेंस, फायर सर्विस की गाड़ी एवं स्कूली वाहन प्रतिबंधित मार्ग से भी निकाले जाएंगे।

नहीं अपनाए ये रूट

टूड़ियागंज तिराहा से नक्खास एवं हैदरगंज तिराहे को,

कमला नेहरू चौराहा से नक्खास-टूड़ियागंज को,

रकाबगंज पुल चौराहा से नक्खास की ओर नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की,

हैदरगंज तिराहे से नक्खास-बुलाकी अड्डा,

बुलाकी अड्डा तिराहे से हैदरगंज अथवा मिल एरिया,

मिल एरिया तिराहे से बुलाकी अड्डा एवं एवरेडी तिराहे को,

एवरेडी तिराहे से मिल एरिया एवं रणजीत सिंह बिल्डिंग को,

आलमबाग से आने वाले वाहन लंगड़ा फाटक,

विक्रम काटन मिल एवं एवरेडी तिराहे को।

इस रूट अपनाए

गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज से सआदतगंज के रास्ते,

मेडिकल कॉलेज, चौक के रास्ते मेडिकल कॉलेज अथवा नाका के रास्ते,

रकाबगंज पुल के रास्ते, हैदरगंज तिराहे से ऐशबाग के रास्ते,

टिकैत राय तालाब से राजाजीपुरम होकर, भूसा मंडी, मवैया एवं आलमबाग के रास्ते, सूर्य नगर, राजाजीपुरम एवं आलमबाग के रास्ते।

तेलीबाग की डायवर्जन व्यवस्था

अपनाए ये रूट

तेलीबाग पुल से आने वाली रोडवेज और सिटी बसे तेलीबाग बाजार को, सुभानी खेड़ा चौराहा से तेलीबाग बाजार की ओर।

इस रूट से जायें

बंगला बाजार पुल के रास्ते, सुभानी खेड़ा से दाहिने देवीखेड़ा के रास्ते।

ये हैं महानगर के बदले हुए रूट

इधर से नहीं जा सकेंगे

फैजाबाद रोड, बादशाह नगर से आने वाली रोडवेज एवं सिटी बस गोमती नगर, ओवरब्रिज, डिगडिगा से होकर,

हजरतगंज से आने वाली सिटी एवं रोड वेज बसें निशातगंज,

गोल मार्केट की ओर गोल मार्केट,

पोस्ट ऑफिस से बादशाहनगर की ओर,

सेंट्रल बैंक तिराहे से रोडवेज एवं सिटी बसे निशातगंज की ओर,

लेखराज मार्केट तिराहे से बादशाह नगर की ओर कुकरैल बंधा तिराहा से बादशाहनगर को,

पोस्ट ऑफिस महानगर चौराहे से बादशाह नगर की ओर।

 

अपनाए ये रूट

बंधा रोड, हनुमान सेतु, आइटी, कपूरथला अथवा संकल्प वाटिका से समता मूलक चौराहे के रास्ते,

35 वाहिनी पीएसी मुख्यालय के रास्ते छन्नी लाल चौराहे से वायरलेस चौराहा के रास्ते,

नीलगिरी, जीटीआइ से गोमतीनगर के रास्ते, कुकरैल बंधा तिराहे से पीएसी मुख्यालय के रास्ते,

पीएसी मुख्यालय से अथवा गोल मार्केट के रास्ते।

 

read more at-