B’day स्पेशलः रोमांटिक फिल्म से कम नहीं अखिलेश-डिम्पल की लव स्टोरी

आज 1 जुलाई को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया जा रहा है। उनके गृह जनपद इटावा सैफई में बधाई देन वालों का तांता सुबह से लगा है। अपने बेहतरीन व्यक्तित्व से राजनीति में अलग छवि बनाने वाले इस नेता के बारे में कुछ बातें ऐसी हैं जिन्हें शायद कम लोग ही जानते होंगे।
आइये ऐसी हुई कुछ खास बातों को हम आपसे साझ कर रहे हैं जिन्हें जानने के बाद आप अखिलेश को और करीब से जान सकेंगे।

अखि‍लेश यादव का प्रोफाइल
– 1 जुलाई, 1973 को इटावा में जन्म।
– राजस्थान के धौलपुर सैनिक स्कूल से पढ़ाई-लिखाई।
– मैसूर यूनि‍वर्सि‍टी से एनवायरन्मेंटल टेक्नॉलोजी में इंजीनियरिंग
– ऑस्ट्रेलिया के सिडनी यूनि‍वर्सि‍टी से मास्टर्स डिग्री।
– पहली बार 2000 में कन्नौज लोकसभा सीट से उपचुनाव जीत यंगेस्ट सांसद बने।
– 3 बार सांसद रहे (2000-2004, 2004-2009, 2009-2012)
– 2012 में उत्तर प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने (38 साल उम्र)।

डिंपल आर्मी ऑफिसर की बेटी हैं तो वहीं अखिलेश देश की राजनीति में बड़ा स्थान रखने वाले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेटे। एक का परिवार सियासी दांवपेंच से कोसो दूर तो वहीं एक के परिवार में सियासत के दो-चार के अलावा कुछ नहीं। कहते हैं ना जोड़ियां तो आसमानों में बनती हैं..और इसी कारण डिंपल और अखिलेश भी मिले, दोस्त बने, दोस्ती प्यार में बदली और धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के हमसाये और हमसफर बन गये।

उत्तराखंड से डिंपल यादव उत्तराखंड की रहने वाली हैं और इनका परिवार आर्मी बैकग्राउंड से है। यह तीन बहनों में दूसरे नंबर पर हैं। डिंपल यादव ने लखनऊ विवि से पढाई की तो लखनऊ के ही एक फंक्शन में उनकी मुलाकात अखिलेश यादव से एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई।  उस समय अखिलेश सियासी दांवों से दूर आस्ट्रेलिया से पढ़ाई करके लौटे थे।  दोनों को एक-दूसरे की बातें अच्छी लगीं, फिर दोस्ती हुई और बाद में दोस्ती प्यार और शादी में तब्दील हो गई।

ऐसा कहा जाता है कि पहले दोनों की शादी के लिए मुलायम सिंह यादव तैयार नहीं थे लेकिन बाद में दोनों के प्यार के आगे उन्हें झुकना ही पड़ा।  डिंपल और अखिलेश के प्यार की बगिया में उनके तीन फूल अदिति, अर्जुन और टीना है, जिसमें अर्जुन और टीना जुड़वा हैं।  डिंपल यादव पेंटिंग और घुड़सवारी का शौक रखती हैं।

read more- amarujala