संयुक्त राष्ट्र संघ में परमाणु हथियारों पर पूर्ण प्रतिबंध का प्रस्ताव पास, भारत-अमेरिका समेत 9 देश नहीं बने हिस्सा

संयुक्त राष्ट्र संघ में हुई एक अहम बैठक में दुनिया के करीब 120 देशों ने परमाणु हथियारों पर पूर्ण प्रतिबंध के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है. हालांकि इस प्रस्ताव के प्रभावी हो पाने पर अभी संशय भी है. इसका कारण है भारत समेत दुनिया के नौ परमाणु शक्ति से संपन्न देशों- अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, इजराइल, भारत, पाकिस्तान और उत्तर कोरिया ने इस प्रस्ताव का बहिष्कार किया है.

संयुक्त राष्ट्र में कोस्टा रीका की स्थायी राजदूत एलीन व्हाइट गोमज़ ने इस ऐतिहासिक बैठक की अध्यक्षता की.  इस प्रस्ताव पर हुए मतदान के नतीजे की घोषणा करते हुए गोमेज़ ने कहा, ‘दुनिया इस वैधानिक प्रावधान का सत्तर साल से इंतज़ार कर रही थी. अब जाकर हम परमाणु हथियारों से मुक्त विश्व का पहला बीज रोपने में सफल हो पाए हैं. हम अपने बच्चों से अब कह सकते हैं कि हां, परमाणु हथियारों से मुक्त विश्व उन्हें विरासत में दिया जा सकता है.’

 

read more- India.com