AK-47 के साथ करोड़ों की कोठी में रहता है ये इंस्पेक्टर, घर में मिली 4kg हेरोइन

चंडीगढ़/जालंधर. हवलदार से इंस्पेक्टर बने इंदरजीत सिंह को STF ने ड्रग्स तस्करी में अरेस्ट कर लिया है। ड्रग्स तस्कर और गैंगस्टर के लिए खौफ बने इंस्पेक्टर इंद्रजीतचंडीगढ़/जालंधर. हवलदार से इंस्पेक्टर बने इंदरजीत सिंह को STF ने ड्रग्स तस्करी में अरेस्ट कर लिया है। ड्रग्स तस्कर और गैंगस्टर के लिए खौफ बने इंस्पेक्टर इंद्रजीत से STF ने भारी तादाद में ड्रग्स और हथियार बरामद किए हैं।

STF प्रमुख सिद्धू ने बताया कि उसके नशे के तस्करों से संबंधों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। इंद्रजीत के घर से काफी मात्रा में रूपए और हथियार बरामद हुए हैं। साथ ही, एएसआई अजायब सिंह को पकड़ा गया है, जो इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह का साथ देता था। से STF ने भारी तादाद में ड्रग्स और हथियार बरामद किए हैं। STF प्रमुख सिद्धू ने बताया कि उसके नशे के तस्करों से संबंधों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। इंद्रजीत के घर से काफी मात्रा में रूपए और हथियार बरामद हुए हैं।

साथ ही, एएसआई अजायब सिंह को पकड़ा गया है, जो इंस्पेक्टर इंदचंडीगढ़/जालंधर. हवलदार से इंस्पेक्टर बने इंदरजीत सिंह को STF ने ड्रग्स तस्करी में अरेस्ट कर लिया है। ड्रग्स तस्कर और गैंगस्टर के लिए खौफ बने इंस्पेक्टर इंद्रजीत से STF ने भारी तादाद में ड्रग्स और हथियार बरामद किए हैं। STF प्रमुख सिद्धू ने बताया कि उसके नशे के तस्करों से संबंधों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। इंद्रजीत के घर से काफी मात्रा में रूपए और हथियार बरामद हुए हैं। साथ ही, एएसआई अजायब सिंह को पकड़ा गया है, जो इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह का साथ देता था। रजीत सिंह का साथ देता था।

 

read more- satyakatha

Be the first to comment

Leave a Reply