ATS ने जब्त किए 2.70 करोड़ के पुराने नोट, होमगार्ड का जवान हिरासत में

जयपुर(9 जुलाई): राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके से बीती रात एटीएस ने पुराने 500 और 1000 रुपए के 2.70 करोड़ के नोटों के साथ तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों में होमगार्ड का एक जवान भी शामिल है। जबकि एक आरोपी कपड़ा व्यपारी है और तीसरा मिठाई दुकान संचालक है।

– होमगार्ड जवान ने 50 लाख रुपए कमीशन के एवज में व्यापारी से पुराने नोट बदलवाने का सौदा किया था।

– जानकारी के अनुसार एटीएस ने शनिवार रात करीब सवा दस बजे रामगंज क्षेत्र में पुरानी करेंसी के 2.70 करोड़ रुपए के साथ एक होमगार्ड और कपड़ा कारोबारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

– होमगार्ड ने 25 प्रतिशत कमीशन का झांसा देकर कारोबारी को जाल में फंसाया कर आश्वस्थ्य किया था कि वो उसकी रकम को नई करेंसी में बदलवा देगा। सौदा 50 लाख रुपए के कमीशन पर तय हुआ था। मामले में बनीपार्क थाने के एक पुलिसकर्मी की भूमिका भी सामने आ रही है।

 

read more- NEWS24