BCCI और ICC के बीच राजस्व बंटवारे को लेकर सहमति, भारतीय बोर्ड को मिलेंगे 40 करोड़ 50 लाख डॉलर

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई और आईसीसी के बीच राजस्व को लेकर जमी बर्फ पिघलती नजर आ रही है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आईसीसी की ओर से 40 करोड़ 50 लाख डॉलर मिलेंगे. गौरतलब कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक जून से इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिये टीम की घोषणा नहीं की थी और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से पुराने बिग थ्री राजस्व मॉडल के तहत अपनी हिस्सेदारी मांग रहा था. भारतीय बोर्ड आईसीसी में बिग थ्री फामेर्ट में अपने पुराने राजस्व पर अड़ा हुआ है जिसकी स्थापना 2014 में की गयी थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड को 135 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बजट दिया है, जबकि इसी साल भारत में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत को महज 45 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए गए थे। इसको लेकर बीसीसीआई और आईसीसी में ठनी हुई थी. लेकिन आज के निर्णय के बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है.

 

read more- India

Be the first to comment

Leave a Reply