नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई और आईसीसी के बीच राजस्व को लेकर जमी बर्फ पिघलती नजर आ रही है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आईसीसी की ओर से 40 करोड़ 50 लाख डॉलर मिलेंगे. गौरतलब कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक जून से इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिये टीम की घोषणा नहीं की थी और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से पुराने बिग थ्री राजस्व मॉडल के तहत अपनी हिस्सेदारी मांग रहा था. भारतीय बोर्ड आईसीसी में बिग थ्री फामेर्ट में अपने पुराने राजस्व पर अड़ा हुआ है जिसकी स्थापना 2014 में की गयी थी.
BCCI to get USD 405 million from ICC under agreed revenue sharing model: ICC Sources pic.twitter.com/Mw1QueTVUr
— ANI (@ANI_news) June 22, 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड को 135 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बजट दिया है, जबकि इसी साल भारत में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत को महज 45 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए गए थे। इसको लेकर बीसीसीआई और आईसीसी में ठनी हुई थी. लेकिन आज के निर्णय के बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है.
read more- India
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.