
नई दिल्ली (30 मई): इस समय एक बड़ी खबर चेन्नई से आ रही हैं, जहां पर राजस्व खुफिया विभाग की टीम को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। खुफिया विभाग ने टीम ने यहां पर एक शख्स के पास से करीब 13.2 किलो सोना बरामद किया है।
खुफिया विभाग ने दो अलग-अलग ऑपरेशन करके चेन्नई और त्रिचिरप्पली एयरपोर्ट से दो गैंगों के पास से बड़ा मात्रा में सोना बरामद किया है। यह गैंग सोने को साइकिल में छिपाकर भारत ला रहे थे, जिसकी मात्रा करीब 13.2 किलोग्राम थी। बाजार में इसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने सोने को जब्त कर लिया है और अब वह इन लोगों से पूछताछ करने में जुट गई है कि वह यह सोना कहां से लाए थे व किसको इसकी डिलिवरी देनी थी।
read more- News24
So innovative yeh india hai