सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. हर साल की तरह इस साल भी टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस बार रक्षा गोपाल ने 99.6 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं. रक्षा एमिटी इंटरनेशनल नोएडा की स्टूडेंट हैं.
रक्षा के बाद दूसरे नंबर पर हैं भूमि सावंत हैं. भूमि डीएवी सेक्टर 8 से हैं और उन्होंने 99.4 प्रतिशत हासिल किए हैं.
तीसरे नंबर पर टाई है. इस पोजिशिन पर आदित्य जैन और मन्नत लूथरा हैं. एक ही स्कूल के दो छात्र हैं. दोनों भवन विद्या मंदिर से हैं. दोनों ने ही 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
गौरतलब है कि इस बार 10,98,891 छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी. जिसमें से 4,60,026 लड़कियां हैं और 6,38, 865 लड़के हैं
READ MORE- AAJTAK
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.