
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट का जल्दी ही जारी हो सकता है। ऐसी खबरें हैं कि सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट 24 मई यानी कल बुधवार को घोषित हो सकता है। यह भी बताया जा रहा है कि 10वीं का रिजल्ट 2 जून को आ सकता है। रिजल्ट की घोषणा के बाद परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा results.nic.in और cbseresults.nic.in पर भी परिणाम देखा जा सकता है।
कठिन सवाल पर नहीं मिलेगा ग्रेस अंक
सीबीएसई ने एक अहम फैसले में मॉडरेशन नीति को खत्म करने की घोषणा की। इसके तहत छात्रों को मुश्किल सवालों के लिए ग्रेस अंक दिए जाते रहे हैं। मॉडरेशन नीति के अनुसार परीक्षार्थियों को खास प्रश्नपत्र में सवालों के कठिन प्रतीत होने पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाते थे। हालांकि अगर कोई छात्र कुछ नंबर से परीक्षा पास करने से रह जाता है तो ऐसे में ग्रेस अंक देकर पास करने का प्रावधान जारी रहेगा।
read more- LiveHindustan
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.