CM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अफसरों की लगाई क्लास; योगी की नजर से बच नहीं पाएंगे प्रदेश के अफसर!

लखनऊ. सीएम योगी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सीनियर अफसरों की क्लास लगाई। उन्होंने अधिकारियों को जल्द सुधरने की नसीहत भी दी। सीएम योगी ने डीएम सहित पुलिस कप्तानों को भी अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सही तरीके से काम नहीं करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। साथ ही बेहतरीन काम कर रहे अफसरों को उन्होंने बधाई भी दिया।

 

शामली एसपी अजयपाल शर्मा को दी बधाई

– सीएम योगी ने कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान शामली के एसपी अजयपाल शर्मा की तारीफ की।

– एसपी अजयपाल शर्मा ने कैराना के कुख्यात बदमाश फुरकार को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया था।

– शामली एसपी की कप्तानी में कई बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

– उनके काम-काज की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने बधाई भी दी।

 

कानून-व्यवस्था पर डीएम को लगाई फटकार

– कानून-व्यवस्था को लेकर बरेली और फैजाबाद के डीएम को सीएम ने सख्त निर्देश दिए।

– सीएम योगी ने कहा कि आपलोगों को अपने काम में सुधार लाना होगा। ऐसे काम नहीं चलेगा।

– योगी के तेवर देख बुधवार को अधिकारियों के पसीने छूट गए।

– प्रदेश के अधिकारियों को लगने लगा है कि सीएम को धोखे में नहीं रखा जा सकता है।

– तीसरी नजर के जरिए सीएम योगी कभी भी क्लास लगा सकते हैं।

 

देवरिया एसपी पर भी गुस्सा हुए सीएम

– देवरिया एसपी पर भी सीएम योगी काफी गुस्से में दिखे।

– एसिड अटैक की वारदात को लेकर देवरिया एसपी से सीएम नाराज दिखे।

– इसके अलावा हमिरपुर के सीडीओ को भी सीएम ने सुधर जाने को कह दिया।

 

तेल चोरी मामले में नहीं हुई कार्रवाई

– बता दें कि पेट्रोल पंपों पर तेल चोरी मामले में 212 आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई है।।

– कई जिलों में तेल चोरी के मामले में कार्रवाई नहीं होने से भी सीएम योगी नाराज हुए।

 

Read More- samacharplus