
हरदोई. महिला आईएएस टॉपर शुभ्रा सक्सेना ने हाल हि में एक ऐसा सॉफ्टवेयर इजाद किया है। जिसके माध्यम से कोर्ट में पड़े लंबित केसेस की सुनवाई में तेजी आएगी और उनका निस्तारण भी हो सकेगा। समन जारी होते ही गवाहों और अफसरों को SMS के जरिए सूचना मिल जाएगी। वहीं DM शुभ्रा सक्सेना के इस पहल को UP सरकार जल्द ही सभी जिलों में लागू करने जा रही है।
पूरे प्रदेश में होगा लागू
–हरदोई की जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के इस सॉफ्टवेयर के जरिए वर्षों से लंबित मामलों की ज्लद से ज्लद सुनवाई होगी।
-DM शुभ्रा ने मुख्य सचिव राहुल भटनागर के सामने इस सॉफ्टवेयर का प्रजेंटेशन दिया।
-शुभ्रा के साक्षी सॉफ्टवेयर के जरिए मुकदमों की समीक्षा असान होगी।
-समन की डिटेल फीड करते ही गवाह, SO और SP को मामले की जानकारी SMS के जरिए पहुंच जाएगी।
-वहीं इस सॉफ्टवेयर से समय के साथ साथ मैन पावर की भी बचत होगी।
-बता दे कि शुभ्रा के साक्षी समन सूचना प्रबंधन प्रणाली ज्लद ही पूरे प्रदेश में लागू होगी।
क्या है फायदे?
–कोर्ट में किसी भी मुकदमे में गवाह और सबूत बहुत ही अहम हिस्सा होते है।
-मौजूदा समय में मुकदमे की सुनवाई के दौरान जब गवाह की जरुरत होती है।
-वह जानकारी या सूचना के आभाव में कोर्ट में हाजिर नहीं हो पाता।
-जिसके कारण न्यायधीश कोई निर्णय न कर अगली तारीख दे देते है।
-मुकदमे की सुनवाई में समय लगता था। और मुकदमा काफी समय तक लंबित रहता था।
-लेकिन इस प्रक्रिया के लागू होने के बाद मुकदमे में फैसला जल्दी होगा क्यूंकि गवाह मौके पर होगा।
इस मॉडल को अपना चुका है EC
– पोलिंग पार्टियों की रवानगी और EVM जमा करने की अच्छी व्यवस्था के लिए शुभ्रा सक्सेना ने एक मॉडल प्लान तैयार किया था।
– इस मॉडल प्लान को यूपी चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने अपना लिया था।
– DM के प्लान के मुताबिक हेल्प डेस्क के जरिए मतदान कर्मियों को सभी जरूरी जानकारी मिल रही थी।
– EVM सहित इलेक्शन से जुड़े सभी मैटेरियल के लिए अलग-अलग काउंटर खोले गए थे।
– एलईडी स्क्रीन पर टोकन नंबर की व्यवस्था रखी गई थी। इससे पोलिंग पार्टियों के बीच धक्का-मुक्की देखने को नहीं मिली।
– इस मॉडल को चुनाव आयोग ने यूपी के सभी जिलों में लागू करने का निर्देश दिया था।
read more- samacharplus
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.