Good Work- मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को किया ढेर, SI घायल

मथुरा. उत्तर प्रदेश में अपराधों पर लगान लगाने और अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस का ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ लगातार जारी है। इसी ऑपरेशन के क्रम में मथुरा पुलिस भी पीछे नहीं है। मथुरा जिले के थाना छाता क्षेत्र में मंगलवार शाम को पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई है, जिसमें एक बदमाश को पुलिस ने अपनी गोली से घायल कर दबोच लिया। जबकि एक बदमाश घायल मौके से फरार हो गया है। मामला थाना छाता कोतवाली इलाके का है। इस मुठभेड़ में एक एसआई भी गोली लगने से घायल हो गया है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

बता दें कि मथुरा पुलिस ने बदमाशों को जेल की सलाखों की पीछे भेजने और एंकाउटर में ढेर करने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में मथुरा के थाना छाता क्षेत्र में शेरगढ़ रोड के बेहिरावली गांव के मोड़ पर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई है.

इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गोली से घायल कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश पल्सर मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से भागे। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

मुठभेड़ में एक बहादुर दारोगा घायल

पुलिस और बदमाशों की इस मुठभेड़ में पुलिस के एक बहादुर एसआई (दारोगा) पवन गौतम को भी गोली लग गई है, जिससे वह घायल हो गया है। जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। सूचना मिलने पर मौके पर घटना स्थल पर थाना छाता सीओ और अन्य थानों के पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गए।