Good Work- 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाला पुलिस की गिरफ्त में , ड्राईवर ही निकला मास्टरमाइंड

नोएडा.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद तो जैसे उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों (criminals) को पकड़ने के लिए अपने सर पर कफ़न बाँध लिया है। बीती शाम नोएडा में दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और एक बदमाश मौके से गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली के व्यापारी को बनाया था अपना शिकार

बदमाशों ने उमेश विज नाम के व्यापारी से दो करोड़ की रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी न देने पर बदमाशों ने नोएडा में दिल्ली के व्यापारी उमेश विज की कार पर फायरिंग की। हालांकि, वो वहां से बच निकले।

उमेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद बदमाशों के फोन को ट्रैक करना शुरू किया और सर्विलांस के जरिए उनके मूवमेंट पर नजर रख रहे थे। शनिवार शाम की शाम पुलिस को बदमाशों के लोकेशन का पता चला। इसके बाद पुलिस ने जैसे ही बदमाशों को घेरा उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।

दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग होती रही। इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को गोली लगी है। जबकि एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में घायल बदमाशों का नाम आजाद और विकास है। ये यूपी के बागपत के रहने वाले हैं। इनके एक और संजू नाम के साथी को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है।

मास्टर माइंड निकला व्यापारी का ड्राईवर

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस घटना का मास्टर माइंड अरविंद ड्राइवर है जो व्यापारी उमेश की गाड़ी चलाया करता था। उमेश ने उसे 2 साल पहले नौकरी से निकाल दिया था।

अरविंद ने ही बदमाशों को बताया था कि उमेश विज बहुत ही डरपोक है, अगर तुम लोग उसकी गाड़ी पर फायर कर दोगे तो वो डर के मारे जो तुम मांगोगे दे देगा। इसलिए 8 जनवरी की रात में बदमाशों ने उमेश की गाड़ी पर फायरिंग की और उसके बाद रंगदारी मांगी थी।