
हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने दसवीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। इससे पहले शाम 4 बजे भी बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया था । लेकिन मैरिट लिस्ट में गड़बड़ी के चलते रिजल्ट को वापस ले लिया गया था। अब बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट दोबारा जारी कर दिया है। बोर्ड ने ऑफिशियल साइट पर इसकी जानकारी दी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10 वीं कक्षा के परिणाम को दोबारा जारी किया है। मेरिट लिस्ट में भी बदलाव किया गया है। पहली जारी लिस्ट में आई टॉपर अब पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।
दरअसल पहले जारी मैरिट लिस्ट के अनुसार प्रथम स्थान पर मोनिका रानी (फतेहाबाद) ने 500 में से 493 अंक, द्वितीय स्थान पर रूपेश (आदर्श सी.सै. स्कूल, कैरू, भिवानी) ने 491 अंक तथा तृतीय स्थान साक्षी (अमर ज्योति सी.सै. स्कूल, भुथन कलां, फतेहाबाद), अंजलि (मॉडल के.एम. सी.सै. स्कूल, डांगरा टोहाना, फतेहाबाद), रवि कुमार (बाल आदर्श उच्च विद्यालय, बांडाहेड़ी, हिसार) एवं रजत (आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय, नरवाना, जींद) ने 490 अंक दर्ज किए गए थे।
read more- LiveHindustan
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.