नई दिल्ली: CISCE के ISC 12वीं और ICSE के 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. ICSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे आ गए हैं. दसवीं में दो दो टॉपर हैं. 10वीं में पुणे की मुस्कान अब्दुल्ला ने टॉप किया है तो बेंगलूरु के अश्वन राव भी टॉपर हैं. दोनों को 99 दशमलव 4 फीसद अंक मिले हैं. 12वीं में कोलकाता की अनन्या मैती टॉपर हैं. उन्हें 99 दशमलव 5 फीसद अंकर मिले हैं.
CISCE ने रिजल्ट आने की जानकारी अपनी वेबसाइट पर पहले ही दे दी थी. CISCE के ISC और ICSE बोर्ड इस साल सीबीएसई की तरह ही अपने नतीजे देरी से घोषित कर रहे हैं. पिछले साल CISCE ने अपने नतीजे 6 मई को घोषित किए थे.
ये हैं ISC बोर्ड 12वीं के फर्स्ट टॉपर
- अनन्या मैती (99.5%) हेरिटेज़ स्कूल कोलकाता
ये हैं ISC बोर्ड 12वीं के सेकेंड टॉपर
- आयुषी श्रीवास्तव (99.25%) सिटी मॉन्टेसरी स्कूल
- दीवेश लखोटिया (99.25%) कोलकाता सेंट जेवियर्स
- रिषिका धरीवाल (99.25%) जुहू
ये हैं ICSE बोर्ड 10वीं के टॉपर
- मुस्कान अब्दुल्ला (99.4%), पुणे
- अशविन राव (99.4%), बेंगलुरू
ICSE बोर्ड 10वीं के सेंकेंड टॉपर
- फैजान (99.2%), मुंबई
- देवश्री (99.2%), बंगाल
ICSE बोर्ड 10वीं के थर्ड टॉपर
- मीनाक्षी एस (99.00%), तिरुवनंतपुरम
- राघव सिंगम (99.00%), पुणे
यहां देखें अपना रिजल्ट
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट cisce.org पर जाकर देख सकते हैं. स्टूडेंट्स के रिजल्ट काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की वेबसाइट पर अप्लोड कर दिए गए हैं.
read more- ABP NEWS
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.