IIA परिसर में आयोजित हुआ एक्सपो 2018

कानपुर (संजय मौर्या )  राष्ट्रीय वेण्डर विकास कार्यक्रम एवं एम0एस0एम0ई0 एक्सपो-2018 कार्यक्रम में एम0एस0एम0ई0 के उद्योग प्रबंध निदेशक  रणवीर प्रसाद , निदेशक यूसी शुक्ला और सेल टैक्स एडिशनल कमिशनर पीके मिश्रा, आईआईए से (वीपी सिंह, आलोक अग्रवाल जी,पीडब्ल्यू रालेगांकर) जी के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जहां कार्यक्रम में विशेष अतिथि  यू0सी0 शुक्ला  और IIA के अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि  मंत्री  सत्यदेव पचौरी का स्म्रति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए  मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए आईआईए को और एम0एस0एम0ई0 के अधिकारियों को ह्रदय से धन्यवाद प्रस्तुत किया ।  कहा कि जिन उद्योगों में उद्योग की लागत ज्यादा होती है, उन उद्योगों से बेरोजगारों को रोजगार काम मिलता है । और जिन उद्योगों की लागत काम होती है उसमें बेरोजगारों को ज्यादा रोजगार मिल रहे है, इस उदहारण को देते हुए छोटे उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया,  देश के बजट पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके लगातार प्रयास से बजट में केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के लिए एम0एस0एम0ई0 की “प्रधानमंत्री मंत्री रोजगार सृजन योजना” में मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाकर 700 करोड़ कर दिया गया है जिससे प्रदेश में कई उद्योग स्थापित होंगे ।

एम0एस0एम0ई0 विभाग की कई योजनाओं को विस्तार से बताया ।  एम0एस0एम0ई0 केंद्र के ऑनलाइन पोर्टलों msme samadhan portal, samadhan portal के बारे में बताते हुए सभी उद्यमियों को इन पोर्टल से जुड़ने का आवाहन किया ।  एम0एस0एम0ई0 विभाग की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की।  केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश मे मोदी और प्रदेश योगी जी की जुड़ी देश और उत्तर प्रदेश को लगातार विकसित कर रही है, और वो दिन दूर नही जब देश, जल्द ही विश्व मे विश्व गुरु कहलाया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एम0एस0एम0ई0 के उद्योग प्रबंध निदेशक  रणवीर प्रसाद , निदेशक यूसी शुक्ला और सेल टैक्स एडिशनल कमिशनर पीके मिश्रा, आईआईए से (वी0पी0 सिंह, आलोक अग्रवाल, पी0डव्लू0 रालेगांकर, पप्पी पाण्डेय, देश और प्रदेश से आए हुए विभिन्न उद्यमी उपस्थित रहे ।