
पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे शृंखला आज से शुरू होगी। जिसका पहला मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन पार्क ओवल में खेला जाएगा।
भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले के विवादास्पद हालात में टीम का साथ छोडऩे से मैदान के बाहर के विवादों को पीछे छोडऩा चाहेंगे।
यह शृंखला टीम इंडिया को अपनी बैंच स्ट्रेंथ को परखने का मौका देगी। जसप्रीत बुमराह को शृंखला के लिए आराम दिया गया है, जिससे कप्तान को मोहम्मद शमी को परखने का पूरा मौका मिलेगा, जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक भी मैच खेलने को नहीं मिला।
यह तेज गेंदबाज 2015 विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से किसी अधिकृत एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेला है। विश्व कप के बाद शमी की कई सर्जरी हुई थी और वह तब से केवल कुछ टेस्ट की खेले हैं।
read more- samacharjagat
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.