IND vs AUS: पहले 3 वनडे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, युवी-अश्विन-जडेजा को नहीं मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले 3 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन आज किया गया. दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह, आर. अश्विन और रवींद जडेजा को एक बार फिर टीम में जगह नहीं मिली है.

अश्विन इस समय इंग्लिश काउंटी के लिये डिवीजन दो में वारेस्टरशर के लिए खेल रहे हैं और उनका अनुबंध चार मैचों का है जिसमें से अभी तक दो ही मैच हुए हैं. जबकि जडेजा को आराम दिया गया है. अश्विन को अब 12 से 15 सितंबर तक लिसेस्टरशर के खिलाफ घरेलू मैच खेलना है और अंतिम मैच 25 से 28 सितंबर तक डरहम के खिलाफ होगा.

तेज गेंदबाजों उमेश यादव और मोहम्मद शमी 16 सदस्यीय टीम में वापसी हुई. विराट कोहली की अगुआई वाली टीम में एकमात्र बदलाव तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर को बाहर करके किया गया है. उमेश और शमी को श्रीलंका टेस्ट सीरीज के बाद सीमित ओवरों के मैचों से आराम दिया गया था और अब ब्रेक के बाद उनकी वापसी हुई है.

पहले तीन मैचों के लिए भारत ने 15 की जगह 16 सदस्यीय टीम चुनी है. मुंबई के तेज गेंदबाज ठाकुर अब भारत ए टीम से जुड़ेंगे जिसे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को श्रीलंका दौरे पर प्रभावी प्रदर्शन के बाद और अधिक मौके दिए गए हैं. भारत ने श्रीलंका दौरे पर तीनों प्रारूपों में सभी मैच जीते थे.


एमएसके प्रसाद ने कहा कि टीम की चयन नीति को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन मैचों के लिए टीम का चयन किया गया है और इसके तहत आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका दौरे के दौरान टीम का प्रदर्शन शानदार था और काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल को अतिरिक्त मौके दिए गए. इससे मजबूत बेंच स्ट्रैंथ तैयार करने की हमारी योजना में मदद मिलेगी, क्योंकि हम आगामी दौरों के लिए तैयारी करेंगे.

टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी.

 

Read More at-