INDvsSL 2nd Test : रवींद्र जडेजा की फिरकी में उलझे श्रीलंकाई बल्‍लेबाज, दूसरा टेस्‍ट पारी के अंतर से जीती टीम इंडिया

कोलंबो: लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने आज यहां दूसरे क्रिकेट टेस्‍ट में मेजबान श्रीलंका को एक पारी और 53 रन से हरा दिया. दिमुख करुणारत्‍ने और कुसल मेंडिस के साहसिक शतक के बावजूद श्रीलंका टीम दूसरी पारी में 386  रन बनाकर आउट हुई. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके. श्रीलंका टीम ने मैच के चौथे दिन पहले सेशन में जमकर संघर्ष किया लेकिन लंच के बाद जडेजा ने लगातार विकेट लेते हुए श्रीलंकाई बल्‍लेबाजी को ‘बैकफुट’ में ला दिया. इस जीत के बाद भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्‍जा जमा लिया है.  वह तीन टेस्‍ट की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 622 रन (पारी घोषित) का विशाल स्‍कोर बनाया था. इसके जवाब में श्रीलंका टीम पहली पारी में 183 रन बनाकर आउट हो गई थी और उसे फॉलोआन को मजबूर होना पड़ा था. गॉल में हुए पहले टेस्‍ट की ही तरह दूसरे टेस्‍ट का फैसला भी चार दिन में हो गया.  वैसे श्रीलंका यह टेस्‍ट हारा जरूर लेकिन दूसरी पारी में वह अपनी संघर्षपूर्ण बल्‍लेबाजी से क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीतने में कामयाब रहा. जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

 

Read More- NDTV