Intex ने लॉन्च कर दिया JioPhone से भी सस्ता 4G मोबाइल

स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने अपना पहला 4G VoLTE फीचर फोन लॉन्च किया है. नवरत्न नाम की एक नई हैंडसेट सीरीज पेश की गई है जिसमें स्मार्ट फीचर फोन के मॉडल भी शामिल हैं. इस सीरीज में 9 हैंडसेट्स हैं. इनमें एक 4G VoLTE फीचर फोन है जबकि 8 हैंडसेट 2G नेटवर्क सपोर्ट करते हैं.

नवरत्न सीरीज की शुरुआत 700 रुपये से होगी और इसके टॉप मॉडल की कीमत 1,500 रुपये होगा.

हाल ही में रिलायंस जियो का सबसे सस्ता 4G LTE सपोर्ट वाला स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है . इसकी कीमत तो 0 रुपये है, लेकिन इसके लिए सिक्योरिटी के तौर पर 1,500 रुपये देने होंगे. इंटेक्स के ये हैंडसेट्स रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. लेकिन इसके लिए दूसरी कंपनियों को इसके साथ डेटा ऑफर्स देना.

इंटेक्स की प्रोडक्ट हेड इशिता बंसल ने लॉन्च के मौके पर कहा है, ’71 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम फीचर फोन यूजर्स को अपग्रेड करके अपने पहले 4G फीचर फोन टर्बो 4G के जरिए उन्हें स्मार्टफोन का टेस्ट देना चाहते थे.  इस फीचर फोन के साथ यूजर्स को हाई क्वॉलिटी वॉयस कॉलिंग, इंटरनेट और दुनिया से कनेक्ट होने का जरिया मिलेगा. 20 साल पुरानी भारतीय कंपनी होने की वजह से इंटेक्स यूजर्स की जरूरत और आवश्यकता को समझती है, खासकर उन कस्टमर्स की जो छोटे शहरों और गांवों में रहते हैं.’

 

Read More- Aajtak