IPL 2017- आरसीबी को 58 के स्कोर पर 3, ट्रेविस हेड भी लौट

एबी डिविलियर्स और केदार जाधव पर पारी संवारने का दारोमदार है. जाधव ने छठे ओवर में थंपी को लगातार तीन चौके लगाए. आरसीबी ने 6 ओवर में 35/3 रन बनाए हैं.

22 के स्कोर विराट, गेल, हेड लौटे
22 के स्कोर पर बेंगलुरु को पहला झटका लगा. विराट कोहली (10 रन) को बासिल थंपी ने फिंच के हाथों कैच कराया. इसी स्कोर पर क्रिस गेल (8 रन) भी चलते बने. उन्हें एंड्र्यू टाय की गेंद पर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक ने लपका. अगली ही गेंद पर ट्रेविल हेड (o) को टाय ने पैवेलियन लौटाया. रैना ने वह कैच लपका. एबी डिविलियर्स और केदार जाधव क्रीज पर हैं. 5 ओवर में आरसीबी ने 23/3 रन बनाए हैं. इससे पहले आरसीबी की ओर से क्रिस गेल और कप्तान विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की. गुजरात की तरफ से पहला ओवर दाएं हाथ के मीडियम पेसर नाथू सिंह ने फेंका. दूसरे ओवर में बासिल थंपी की गेंद पर विराट कोहली ने मैच का पहला छक्का लगाया.

 

read more- AAJTAK

Be the first to comment

Leave a Reply