JDU की बैठक खत्म: 4 दिन में होगा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर फैसला

जदयू की कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया गया है कि राजद पर जो आरोप पर जो आरोप लगे हैं उससे जुड़े तथ्य जनता के सामने रखें। राजद का नाम लिए बिना स्पष्ट किया कि यदि आरोप लगे हैं तो जनता की अदालत में जाएं। जनता के सामने अपनी बातों को रखें। मंगलवार को जदयू कार्यकारिणी की बैठक के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू प्रवक्ताओं ने कहा कि हम गठबंधन धर्म निभाना जानते हैं लेकिन साथ ही सहयोगी पार्टी से भी ऐसा ही अपेक्षा रखते हैं।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, जब भी इस तरह के आरोप लगे तब-तब पार्टी ने अपने मंत्रियों पर कार्रवाई की है। जदयू ने कहा कि सिद्धांतों से समझौता नहीं करेंगे। वहीं जदयू नेता रमई राम ने कहा है, तेजस्वी यादव को लेकर आने वाले चार दिनों में फैसला लिया जाएगा।

 

read more- Hindustan