JNUSU Election LIVE: वोटिंग जारी, सात उम्‍मीदवारों के बीच अध्‍यक्ष पद की लड़ाई

जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. चार सेंटरों पर वोट डाले जा रहे हैं. मुकाबला आइसा-डीएसएफ, एआईएसएफ और एबीवीपी के बीच है. छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए मुकाबले में सात उम्मीदवार हैं. अध्यक्ष सीट पर फिलहाल आइसा का कब्जा है जिसका एसएफआई से गठबंधन है. चुनाव के नतीजे 11 सितंबर को आएंगे.

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव की हर खबर हम आप तक इस LIVE BLOG के जरिए पहुंचा रहे हैं. आप इस पेज पर बनें रहिए…

Sep 8, 2017 11:32 am (IST)
Sep 8, 2017 11:31 am (IST)

आइसा,एसएफआई और डीएसएफ के संयुक्‍त पैनल का प्रचार करता एक कार्यकर्ता.

Sep 8, 2017 11:20 am (IST)

एबीवीपी उम्‍मीदवारों के लिए वोट मांगता एक कार्यकर्ता.

Sep 8, 2017 11:19 am (IST)

Sep 8, 2017 10:43 am (IST)
Sep 8, 2017 10:40 am (IST)

एआईएसएफ की ओर से अध्‍यक्ष पद की उम्‍मीदवार अपराजिता राजा सीपीआई नेता और राज्‍यसभा सांसद डी राजा की बेटी हैं.

Sep 8, 2017 10:37 am (IST)
एनएसयूआई के प्रत्याशी:
अध्यक्ष- वृषनिका सिंह
उपाध्यक्ष- फ्रैंसिस लालरेमसियामा
महासचिव- प्रीति ध्रुवे
संयुक्‍त सचिव- अलीमुद्दीन

Sep 8, 2017 10:36 am (IST)

एआईएसएफ के उम्‍मीदवार:
अध्यक्ष- अपराजिता राजा
संयुक्त सचिव- मेंहदी हसन

निर्दलीय उम्‍मीदवार:
अध्यक्ष- फारूख

निर्दलीय उम्‍मीदवार:
अध्यक्ष- गौरव कुमार

Sep 8, 2017 10:36 am (IST)
एबीवीपी के उम्‍मीदवार:
अध्यक्ष- निधि त्रिपाठी
उपाध्यक्ष- दुर्गेश
महासचिव- निकुंज मकवाना
संयुक्त सचिव- पंकज केसरी

Sep 8, 2017 10:36 am (IST)
एसएफआई, आइसा और डीएसएफ का पैनल:
अध्यक्ष- गीता कुमारी (आइसा)
उपाध्यक्ष- सिमॉन ज़ोया खान (आइसा)
महासचिव- डुग्गीराला श्रीकृष्णा (एसएफआई)
संयुक्त सचिव- सुभांशु सिंह, (डीएसएफ)

Sep 8, 2017 10:33 am (IST)

बाप्सा के उम्‍मीदवार: 
अध्यक्ष- शबाना अली
उपाध्यक्ष- सुबोध कुंवर
महासचिव- करम विद्यानाथ
संयुक्त सचिव- विनोद कुमार

Sep 8, 2017 10:32 am (IST)

इस समय आइसा के मोहित पांडे अध्यक्ष, एसएफआई की शत्रुपा चक्रवर्ती महासचिव, एसएफआई के अमल उपाध्यक्ष और आइसा के तबरेज़ संयुक्त सचिव हैं.

Sep 8, 2017 10:23 am (IST)

आइसा-एसएफआई और डीएसएफ़ उम्मीदवारों के समर्थन में उमर खालिद वोटिंग सेंटर पर नजर आए.

Sep 8, 2017 10:19 am (IST)

इस बार सभी संगठनों ने महिला चेहरों को उम्‍मीदवार बनाया है. बाप्सा (बिरसा आंबेडकर फूले स्टूडेंट एसोसिएशन) से शबाना अली, एआईएसएफ से अपराजिता राजा, एबीवीपी से निधि त्रिपाठी और एनएसयूआई से वृषनिका सिंह मुकाबले में हैं.

Sep 8, 2017 10:19 am (IST)
Sep 8, 2017 10:17 am (IST)

फारुख आलम नाम का एक निर्दलीय भी चुनावी समर में हैं. बुधवार रात को हुई प्रेसीडेंशियल डिबेट में निर्दलीय उम्‍मीदवार फारूख आलम सभी पर भारी पड़े थे. उन्‍होंने सभी दलों को अपने धारदार भाषण से लाजवाब कर दिया था.

Sep 8, 2017 10:13 am (IST)

कुल 7200 छात्र वोट डालेंगे. शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी.

Sep 8, 2017 10:13 am (IST)

वोटिंग स्कूल ऑफ़ एनवायर्नमेंटल साइंस, स्कूल ऑफ़ सोशल साइंस, स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज़, स्कूल ऑफ़ लैंग्वेज लिटरेचर एंड कल्चर स्टडीज़ में हो रही है.

read more     –