अभी तक Ransomware WannaCry वायरस की वजर से पूरी दुनिया में हडकंप मचा हुआ था। इस वायरस ने लगभग 99 देशों में 230,000 सिस्टम्स को प्रभावित किया है। वहीं जहां अभी WannaCry वायरस की चर्चा में कमी हुई है, वहीं अब एक नया मैलवेयर पाया गया है जो कि एंड्राइड स्मार्टफोन को लक्षित कर रहा है। सुरक्षा फर्म Check Point ने एक मैलवेयर Judy की खोज की है। Check Point का कहना है कि Judy मैलवेयर 36 मिलियन से अधिक एंड्रॉइड डिवाइसों को संक्रमित कर सकता है। Judy एक ऑटो-क्लिक करने वाला एडवेयर है जो एक कोरियाई कंपनी द्वारा विकसित 41 एप पर पाया गया था।
read more- BGR HINDI
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.