
विवादों के बीच आखिरकार फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस मौके पर फिल्म की प्रेजेंटर एकता कपूर, फिल्म की डायरेक्टर अलंकृता और फिल्म की ऐक्ट्रेस कोंकणा सेन भी मौजूद रहीं. ट्रेलर में फिल्म की रिलीज डेट 21 जुलाई बतायी गयी है.
video source- youtube
read more- prabhatkhabar