LIVE: ‘मन की बात’ सकारात्मक शक्ति का प्रतीक : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को इस महीने तीन साल पूरे हो रहे हैं और इस कार्यक्रम का ये 36वां प्रसारण होगा.

पीएम हर महीने के आखिरी रविवार को 11 बजे इस कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित करते हैं और अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर प्रसारित किया जाता है.

गौरतलब है कि इससे पहले 27 अगस्त को मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लोगों से 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाने का अनुरोध किया था. दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती है. स्वच्छता का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा था कि 2 लाख 30 हजार से भी ज्यादा गांव, खुले में शौच से अपने आपको मुक्त घोषित कर चुके हैं. शौचालयों की कवरेज 39% से करीब-करीब 67% पहुंची है.

 

read more at-