कार्डिफ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 के ग्रुप-ए में आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश आमने-सामने हैं. दोनों ही टीमें अपने अंतिम ग्रुप मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगी. बारिश के कारण आउटफील्ड गीला होने से मैच दोपहर 3 बजे के निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पाया है. टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया है. न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही है जबकि बांग्लादेश तीसरे स्थान पर है. दोनों टीमों का एक-एक अंक हैं. दोनों को इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इनके मैच बारिश की भेंट चढ़ गए. इतना ही नहीं न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें खुद की जीत के अलावा ऑस्ट्रेलिया पर इंग्लैंड की जीत की भी दुआ करेंगी. इस बीच बारिश भी समीकरण बिगाड़ सकती है. उधर, अगर ऑस्ट्रेलिया अंतिम ग्रुप मैच में एजबेस्टन में इंग्लैंड को हरा देता है तो वह भी अंतिम चार में जगह बना लेगा.
read more- NDTV
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.