#Mannkibaat में बोले PM-जवान बॉर्डर पर ही नहीं, विश्वभर में भी स्थापित कर रहे हैं शांति

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हुए महापर्व छठ का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि यह महापर्व देश में सबसे अधिक नियम निष्ठा के साथ मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक है। आस्था के इस महापर्व में उगते सूर्य की उपासना और डूबते सूर्य की पूजा का सन्देश अद्वितीय संस्कार से परिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सामान्य रूप से लोग मांगकर खाने को हीन समझते हैं लेकिन छठ पूजा में सुबह के अर्घ्य के बाद प्रसाद मांगकर खाने की विशेष परम्परा है।

‘मन की बात’ से जनमानस का अटूट रिश्ता
‘मन की बात’ की सराहना पर पीएम ने कहा कि जब भी इस कार्यक्रम के प्रभाव को देखता हूं तो विश्वास दृढ़ हो जाता है कि ‘मन की बात’ जनमानस के साथ अटूट रिश्ते में बंध चुकी है। हालांकि इसकी आलोचना भी होती रही है।

हर उम्र के लोगों की पसंद बनी खादी
मोदी ने कहा कि आज हर आयु वर्ग के लोग खादी और handloom को पसंद कर रहे हैं। इससे कितने बुनकर, गरीब और हथकरघा का काम करने वाले परिवारों को लाभ मिला होगा।

उल्लेखनीय है कि आज इस कार्यक्रम का 37वां संस्करण था। पीएम मोदी हर माह के आकिरी रविवार को आकाशवाणी रेडियो के जरिए देशवासियों के साथ जुड़ते हैं और उनसे अपने विचार साझा करते हैं। पीएम लोगों द्वारा भेजे गए सुझावों को भी इस कार्यक्रम में शामिल करते हैं।

read more at-