MCD चुनाव LIVE: LG बैजल, CM केजरीवाल, मंत्री हर्षवर्द्धन ने डाला वोट

आज दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक चलेगा। दस साल से एमसीडी पर भाजपा का कब्जा है लेकिन पिछले दो साल से दिल्ली सरकार इस पर जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। इस बार कुल 13141 पोलिंग स्टेशन हैं, जिसमें 799 संवेदनशील और 208 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं। सुबह 8 बजे से 270 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। 2 सीटों पर उम्मीदवारों की मृत्यु हो जाने के कारण वोटिंग नहीं हो सकेगी। सराय पीपल थला और मौजपुर वार्ड में प्रत्याशियों के निधन से वोटिंग टल गई है। आज मौसम भी सुहाना हो सकता है, सुबह से ही तापमान कम है। मौसम विभाग के मुताबिक आज धूप कम रहेगी, तेज हवाएं चल सकती हैं। 26 अप्रैल को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। इस बार कांग्रेस की साख भी दांव पर है। योगेंद्र यादव की पार्टी स्वराज इंडिया ने भी चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

read more- Live Hindustan

 

Be the first to comment

Leave a Reply