NTPC- उर्जा मंत्रालय के निर्देष पर एनटीपीसी उंचाहार ने अब तक 8 करोड़ 82 लाख से अधिक दिया पीडितों को मुआवजा

रायबरेली।(संदीप मौर्या ) उर्जा मंत्रालय के निर्देष पर एनटीपीसी ऊंचाहार हादसे के पीड़ितों को अब तक 8 करोड़ 82 लाख से अधिक अनुग्रह राशि वितरित की जा चुकी है। इस अनुग्रह राशि को पाकर पीड़ितो ने राहत महसूस करते हुए बताया की हादसा का दिन जहां उनके जीवन का काला दिन था वहीं एनटीपीसी द्वारा मिली अनुग्रह राशि पीडित परिवार के लिए सबसे बड़ा सहारा साबित हो रही है। दुर्घटना के शिकार बहेरवा गाँव निवासी तथा स्वस्थ होकर वापस लौटे मोहम्मद युसुफ ने बताया कि हादसे से जहां उनके जीवन में अंधेरा आया बेरोजगार होने की बेबसी आई । राजी रोटी का संकट खड़ा हो गया । सारे सपने तार तार हो गए ,ऐसे में एनटीपीसी द्वारा दी गयी धनराशि से जीवन जीने की ताकत मिली ,वही सपने की उड़ान को नए पंख मिले।

एक अन्य दुर्घटना पीड़ित एवम अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटे दुर्गा बक्स का पुरवा ऊंचाहार निवासी राजेश कुमार ने बताया कि हादसे कि भयावहता को देखते हुए उन्होने जीने कि उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन एनटीपीसी के द्वारा कराये गए अच्छे से अच्छे इलाज कि बदौलत तथा इलाज के अलावा उम्मीद से कहीं अधिक मिली अनुग्रह राशि से उसे भरपूर संतोष मिला है । इतना ही नहीं अचे अस्पताल ,अच्छी दवाओं के साथ साथ एनटीपीसी के कर्मचारी उनकी सेवा सुश्रुसा में जिस तरह रात दिन लगे रहे उससे ये भी एहसास हुआ कि संकट कि घड़ी में सम्पूर्ण एनटीपीसी उनके तथा उनके परिवार के साथ खड़ी है।

हादसे में दुर्घटना के शिकार हुए लोगों के परिजनो ने बताया कि उन्होने कल्पना नहीं कि थी कि कभी इस तरह का अभूतपूर्व संकट उनके जीवन में आयेगा और यदि आयेगा तो एनटीपीसी अपनों से काही आधिक अपनेपन का एहसास करते हुए मुश्किल घड़ी को आशा की पतवार बन कर खड़ी होगी ऐसा कभी सोचा न था निश्चित रूप से एनटीपीसी के संवेदनशील मानवीय पक्षकी यह प्रकाषठा है और यही एनटीपीसी की कार्य संस्कृति है । संकट तो जरूर आया लेकिन मुझे इस बात का गर्व है कि हम किसी न किसी रूप में एनटीपीसी से जुड़े है। अब शेष जीवन एनटीपीसी के प्रति समर्पित है। कुछ कमोवेश इसी प्रकार की भावना रही दो और पीड़ितो की।