PM मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन COVAXIN

PM Modi Getting corona vaccine at AIIMS DELHI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह-सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कोरोना का टीका लगवाया। पीएम मोदी को वही वैक्सीन दी गई, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और केरल से सांसद शशि थरूर ने सवाल उठाए थे। यानी स्वदेशी कोवाक्सिन। पीएम मोदी ने कोवाक्सिन का पहला डोज लेकर इसको लेकर जारी विवाद पर लगभग विराम लगा दिया, लेकिन अब एआईएमआईएम सुप्रीमो और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कोविशील्ड को लेकर सवाल उठा दिया है।

आपको बता दें कि फिलहाल भारत में कोविशील्ड और कोवाक्सिन, इन दो टीकों के साथ टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) में कोरोना वायरस के टीके की पहली खुराक लगवाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि उन्होंने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली। पीएम मोदी ने जनता से भी अपील की है कि वे कोरोना टीका जरूर लगवाएं। पीएम मोदी बिना तय रूट के ही एम्स पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन की पहली खुराक ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुडुचेरी की पी निवेदा ने दी। बता दें कि आज देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हुआ है।