रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मंगलवार को 500 रुपये के नोट की नई सीरीज जारी की है। बैंक ने अब A सीरिज मार्केट में लांच किया है, जिसमें किसी तरह का अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।
RBI introduces new batch of banknotes of Rs 500 with inset letter “A”, old notes to stay valid. pic.twitter.com/f6wwTqG7LM
— ANI (@ANI_news) 13 June 2017
आरबीआई ने कहा कि 2016 में नोटबंदी के बाद जारी किए 500 रुपये के वो नोट भी मार्केट में चलते रहेंगे। इन नोटों की डिजाइन में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। डिजाइन में पहले से चल रहे महात्मा गांधी सीरिज को ही रखा गया है।
read more- AmarUjala
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.