Renault Captur: 25 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं यह प्रीमियम एसयूवी

नई दिल्ली- फ्रेंच कारमेकर रेनॉ ने गुरुवार को अपनी प्रीमियम एसयूवी, रेनॉ कैप्टर को क्रॉसओवर के डीएनए के साथ पेश कर दिया। इस कार को फेस्टिव सीजन में कंपनी भारत में लॉन्च करने की तैयारी है। इसकी बुकिंग्स आज यानी 22 सितंबर 2017 से शुरू कर दी गई हैं। इस कार को बुक करने के लिए आपको रेनॉ कैप्टर ऐप या रेनॉ इंडिया की वेबसाइट का सहारा लेना पड़ेगा। शुरुआती बुकिंग अमाउंट 25 हजार रुपए रखा गया है।

2017 Renault Captur को डस्टर के B0 प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। हालांकि, रेनॉ इसको भारत में रेनॉ डस्टर से ऊपर रखेगी। इस एसयूवी का भारत में Hyundai Creta और Mahindra XUV500 आदि एसयूवीज से मुकाबला होना है। रेनॉ इंडिया ने भारत में 2017 कैप्टर का टीजर कैंपेन पहले ही शुरू कर दिया है। इस नई एसयूवी में एलईडी हेडलैम्प्स दिए गए हैं, जो कि डीआरएल यानी डेटाइम रनिंग लाइट्स से लैस हैं। इस एसयूवी को कंपनी दुनियाभर के 75 देशों में पहले से ही बेच रही है। भारत में इसको अब लॉन्च किया जाएगा।

इंटीरियर में दो आॅप्शंस हैं। ग्राहक इस कार का टू टोन लुक या आल ब्लैक थीम मॉडल चुन सकता है। इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। रेनॉ Captur डस्टर के मुकाबले 18mm ज्यादा लंबी है। इसको भारत में 5 सीटर कॉम्बिनेशन में पेश किया गया है। इस कार का ग्राउंड क्लीयरकेंस 204mm का है।

 भारत में इसे 1.5 लीटर डीज़ल और 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन आॅप्शंस के साथ लॉन्च किया जाएगा। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी, दोनों आॅप्शंस के साथ आएंगे। इसमें कीलेस एंट्री का भी फीचर दिया गया है। रेनॉ कैप्टर भारत में जीप कम्पस को भी टक्कर दे सकती है।
Read More at-