RSS कार्यकर्ता व पत्रकार हत्याकांड में चौथा इनामी बदमाश गिरफ्तार, गिरोह का सरगना राजू यादव अभी भी फरार

यूपी की गाजीपुर पुलिस ने आरएसएस कार्यकर्ता व पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी और दस हजार के इनामी पवन यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह करंडा थाना क्षेत्र से बदमाश को गिरफ्तार किया।

बता दें कि आरएसएस कार्यकर्ता व पत्रकार की 21 अक्टूबर को कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हाइप्रोफाइल हत्याकांड को 6 आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया था, जिनमें से 3 हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अन्य 3 फरार थे। इस मामले में एक मुख्य आरोपी पवन को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की हैं। हत्याकांड का एक और मुख्य आरोपी राजू यादव समेत 2 बदमाश अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

आरएसएस कार्यकर्ता राजेश मिश्रा की हत्या

आपको बता दें कि जिला गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र के ब्रह्मानपुरा गांव में 21 अक्टूबर को उस समय सनसनी मच गयी जब पेशे से पत्रकार और आरएसएस कार्यकर्ता राजेश मिश्रा की उनके ही भाई की दुकान पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसमें इनके भाई को भी बदमाशों द्वारा गोली मारी गयी थी लेकिन वह बच गए थे।

इस हाइप्रोफाइल हत्याकांड से पूरे देश में यूपी पुलिस की नाकामयाबी सामने आई। चूंकि मामला आरएसएस कार्यकर्ता और पत्रकार से जुड़ा हुआ था इसलिये पुलिस पर हत्याकांड के खुलासे का काफी दबाव बना हुआ था। इस पर जिला एसपी ने इस मामले को लेकर गंभीरता दिखाई और पूरे मामले की जांच के दौरान 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया।

गिरोह का सरगना राजू यादव अभी भी फरार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाशों में अजित यादव, सुनील यादव और झनकू यादव थे और तीन आरोपी पवन यादव, नन्हकू यादव और राजू यादव फरार चल रहे थे। जिसमें से एक पवन यादव को करंडा पुलिस ने पचारा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी और गिरोह का सरगना राजू यादव अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। साथ ही उसका एक अन्य साथी भी अभी पुलिस की गिरफ्त में नही आया है।