UP निकाय चुनाव LIVE: पहले रुझान में 16 में से 14 सीटों पर भाजपा आगे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगरीय चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह 8 बजे शुरु हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त एस के अग्रवाल ने बताया कि सभी नतीजे देर रात तक आ जाने की सम्भावना है। 3 चरणों में 16 नगर निगमों, 198 नगरपालिका परिषद और 438 नगर पंचायतों का चुनाव 22, 26 और 29 नवम्बर को मतदान हुआ था। अयोध्या,मथुरा-वृन्दावन,सहारनपुर और फिरोजाबाद में नगर निगम के रूप में पहली बार चुनाव हुआ।

गत 19 मार्च को मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल का यह पहला अहम चुनाव था। इस चुनाव में प्रचार की अगुवाई मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे थे। चुनाव प्रचार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा तथा प्रदेश के मंत्री रात-दिन एक किये थे।

मतगणता में 16 नगर निगमों, 198 नगरपालिकाओं और 438 नगर पंचायतों में 12,647 पदों के लिए 79,113 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। नगर निगमों के लिए मतदान ईवीएम से हुआ जबकि नगर पालिका क्षेत्रों के लिए मतपत्रों का उपयोग किया गया । 2012 में हुए चुनाव की तुलना में इस बार 74 जिलों में छह प्रतिशत मतदान अधिक हुआ। मथुरा में यह घटा है।

LIVE UPDATE:-
– 334 मतदान केंद्रों पर हो रही मतगणना
– यूपी निकाय चुनाव: सहारनपुर में गिनती का पहला राउंड पूरा, BJP आगे
– रुझान में बीजेपी 13 नगर निगमों में सबसे आगे
– मुरादाबाद से विनोद अग्रवालः बीजेपी
– लखनऊ से बीजेपी की संयुक्ता भाटिया आगे
– मथुरा से बीजेपी के ही मुकेश आर्यबंधु आगे
– अलीगढ़ से बीजेपी के राजीव कुमार आगे
– लखनऊ, गोरखपुर और अयोध्या में बीजेपी आगे
– मेरठ से बीजेपी की कांता करदम आगे
– इलाहाबाद से बीजेपी प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता आगे
– बिजनौर- कांउटिंग लेट, स्टाफ की लापरवाही से खो गई थी चाबी
– झांसी, फिरोजाबाद और सहारनपुर में बसपा आगे
-मैं ही बनूंगी नंबर वन, कोई भी मुकाबले में नहीं: लखनऊ में BJP मेयर पद की उम्मीदवार संयुक्ता भाटिया
-मुजफ्फरनगर में अब तक शुरू नहीं हुई वोटों की गिनती
-चार राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सहारनपुर में बसपा आगे
-बरेली से बीजेपी के उमेश गौतम आगे, दूसरे नंबर पर सपा उम्मीदवार
-मथुरा में कांग्रेस को शुरुआती बढ़त, हरदोई में बीजेपी आगे
-झांसी और फिरोजाबाद में बसपा प्रत्याशी आगे, बरेली से BJP आगे
-हापुड़ में BJP, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी बराबरी पर
-आगरा में BSP प्रत्याशी आगे, अयोध्या नगर निगम में BJP आगे
-इलाहाबाद नगर पंचायत सभासदों की 2 सीटें भाजपा ने जीती
-मेरठ में बसपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर
-मथुरा में कांग्रेस प्रत्याशी आगे

 

read more at-