VoLTE सर्विस लेकर बहुत जल्द मार्किट में आ सकता है एयरटेल

पिछले साल सितंबर में रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री की थी। एंट्री करने के साथ ही कंपनी ने यूजर्स को फ्री वॉयस कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई थी। साथ ही रिलायंस जियो ने देश में पहली बार वॉयस ओवर एलटीई तकनीक लेकर आई। जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री करने के साथ ही दूसरे कंपनियों को चुनौती भी दी है, जिसके बाद टेलीकॉम कंपनियां अब भी सस्ते टैरिफ प्लान पेश कर रही है।

अब भारती एयरटेल ने भी VoLTE सर्विस का आगाज करने की दिशा में अहम कदम उठाया है। बता दें कि एयरटेल जल्द ही इस इस तकनीक को लेकर आएगा और इस बात का खुलासा शाओमी Redmi Note 4 से मिले सॉफ्टवेयर अपडेट से हुआ। शाओमी Redmi Note 4 अपडेट के चेंजलॉग पेज में एयरटेल VoLTE सपोर्ट का जिक्र है।

 

read more- BGR HINDI

Be the first to comment

Leave a Reply