लखनऊ (पीटीआई)- उत्तर प्रदेश में तपिश भरी गर्मी का दौर जारी है। ज्यादातर स्थानों पर तपती धूप और पछुआ हवा के थपेड़ों से लोग बेहाल हैं।
मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम खुश्क रहा। इस अवधि में गोरखपुर तथा फैजाबाद मण्डलों में दिन के तापमान में खासी बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी। इसके अलावा वाराणसी मण्डल में तापमान सामान्य से काफी अधिक रहा।
इसके अलावा गोरखपुर मण्डल में रात के तापमान में भी खासी बढ़ोत्तरी हुई। वहीं, वाराणसी तथा इलाहाबाद मण्डलों में इसमें गिरावट दर्ज की गयी।
पिछले 24 घंटे के दौरान हमीरपुर राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
हालांकि पिछले कुछ दिनों से पड़ रही पसीने वाली गर्मी से अब कुछ राहत है, लेकिन पछुआ हवा लू के रूप में लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है। अगले 24 घंटे के दौरान मौसम आमतौर पर सूखा रहने का अनुमान है।
read more- Bhasha
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.