उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार (03 मई) को एक बुकलेट जारी की जिसमें भीषण गलती करते हुए कश्मीर को ‘भारत अधिकृत कश्मीर’ (Indian Occupied Kashmir) बता दिया है। इस बुकलेट को भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के तीन साल पूरे होने पर जारी किया गया है। बुकलेट का विमोचन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और राज बब्बर ने लखनऊ में किया।
16 पेज की इस बुकलेट में 11वें पन्ने पर चीन-पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडॉर (CPEC) का जिक्र किया गया है और एक मैप दिखाया गया है। इस मैप में कश्मीर के इलाके को ‘भारत अधिकृत कश्मीर’ बताया गया है। मैप के साथ लिखा गया है कि 54 बिलियन डॉलर का चीन-पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडॉर पाक अधिकृत कश्मीर से होते हुए बनाया गया है, जो अरब सागर में ग्वादर पोर्ट को चीन से जोड़ता है। क्या इससे पीओके का अभिन्न भारत का हिस्सा होने पर प्रश्नचिन्ह नहीं लग गया है?
read more- jansatta
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.