राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार पर सुषमा स्वराज के हमले का कांग्रेस ने दिया जवाब, वीडियो में दिखाया कि लोकसभा अध्यक्ष से कितनी प्रभावित थीं सुषमा

अगले महीने जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। एनडीए की तरफ से रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाया गया है तो यूपीए की तरफ से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमारी को राष्ट्रपति पद के लिए मैदान में उतारा गया है। दोनों पक्षों में अपने उम्मीदवार को दूसरे से बेहतर बताने की होड़ लगी हुई है। इसी सिलसिले में मोदी सरकार में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार 25 जून को एक वीडियो शेयर किया जिसके माध्यम से वो बताना चाह रही थीं कि यूपीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार जब लोकसभा अध्यक्ष थीं तो कैसे विपक्ष को बोलने का मौका नहीं देती थीं। 6 मिनट 23 सेकेंड के इस वीडियो को बीजेपी के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। सुषमा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया।

 

read more- jansatta