अब द. कोरिया ने दिखाया दम, दागीं कई बैलेस्टिक मिसाइल, बरसाये भीषण बम

A missile is launched during a long and medium-range ballistic rocket launch drill in this undated photo released by North Korea's Korean Central News Agency (KCNA) in Pyongyang on August 30, 2017. KCNA/via REUTERS ATTENTION EDITORS - THIS IMAGE WAS PROVIDED BY A THIRD PARTY. REUTERS IS UNABLE TO INDEPENDENTLY VERIFY THIS IMAGE. SOUTH KOREA OUT. NO THIRD PARTY SALES. NOT FOR USE BY REUTERS THIRD PARTY DISTRIBUTORS.

नई दिल्ली (4 सितंबर): उत्तर कोरिया के परमाणु बम के परीक्षण के ठीक एक दिन बाद पहली बार साउथ कोरिया ने भी सतह से सतह पर मार करने वाली कई मिसाइलों का एक साथ परीक्षण किया। इसके अलावा एफ-15 लड़ाकू जहाजों ने फिर से भीषण बमबारी की। साउथ कोरिया की इस कार्रवाई से पूरा कोरियाई प्रायद्वीप थर्रा गया। इस कार्रवाई में साउथ कोरिया की तीनों सेनाएं शामिल थी। दरअसल ये एक खास तरह का युद्धाभ्यास था जो उत्तर कोरिया को यह बताने के लिए किया गया था कि अगर युद्ध छिडा़ तो उत्तर कोरिया परमाणु बम छोड़ने से पहले ही बर्बाद हो जायेगा।

 

Read More- news24