असम में अतिक्रमण हटाने में हुई अवैध अतिक्रमिणयो और पुलिस में झड़प

असम, गुहाटी, 23 सितम्बर 2021 असम के दरांग जिले के सिपाझार में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई । एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच एक भीषण झड़प में नौ पुलिसकर्मी और दो नागरिको के मौत होने की आशंका है ,घटनास्‍थल के *वीडियो* में झड़प के दौरान पुलिसकर्मी गोलियां चलाते भी दिखाई दिये.,एक व्‍यक्ति को आक्रामक मुद्रा में स्टिक लेकर पुलिसकर्मियों की ओर से बढ़ते देखा गया, जिसकी बाद में पुलिसवाले निर्ममता से पिटाई कर रहे दिखाई देते है।*फोर्थ इंडिया न्यूज़ विडियो की पुष्टि नहीं करता है।


आपको बताते चले कि असम सरकार ने दरांग जिले के सिपाझार के गोरुखुटी गांव में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था। इसके तहत लगभग 700 से 800 परिवारों को हटाया गया था । असम सरकार का कहना है कि यह लोग यहां अतिक्रमण करके रह रहे थे। खास बात यह है कि इस गांव में ज्यादातर पूर्वी बंगाल मूल के लोग रहते हैं। असम सरकार ने विडिओ में पुलिस द्वारा मारपीट व दो लोगो की मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए है । वायरल* विडियो* में एक कैमरामैन एक आदमी जो इस झड़प में मर गया था, उसके ऊंपर कूद कूद कर नांच रहा था ,असम पुलिस के अनुसार जो कैमरा मैंन मरे हुए आदमी के ऊंपर कूद रहा था वो ग्रिफ्तार कर लिया गया है।

@ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply